परिस्थितियाँ हमेशा मनलायक हो ऐसा कभी नहीं होता ज्यादातर तो उन्हें विपरीत ही पाया जाता है पर ऐसे में ना तो प्रयास रुकने चाहिए न सब्र छूटना चाहिए क्यूंकि जब हम निरंतर संघर्ष रत रहते हैं और छोटी छोटी उपलब्धियां अपने खाते में जोडते जाते हैं तो एक वक्त ऐसा आता है जब हम इस काबिल हो जाते हैं की हम खुद favourable situations ko generate करने योग्य हो जाते हैं
— feeling determined.
No comments:
Post a Comment