Saturday, October 11, 2014


नए और पुराने में एक बात कॉमन ही रहती है जो आज नया है वो कल पुराना हो जाना है और जो कल नया था वो आज पुराना हो चुका है एक बात समझ नहीं आती की अगर हर एक को एक दिन पुराना होना ही है तो फिर नए का क्रेज क्यूँ नहीं पुराना और बदरंग नहीं होता ...बल्कि वक्त के बीतने के साथ साथ वो और चमकीला होता रहता है ...!!

No comments: