नए और पुराने में एक बात कॉमन ही रहती है जो आज नया है वो कल पुराना हो जाना है और जो कल नया था वो आज पुराना हो चुका है एक बात समझ नहीं आती की अगर हर एक को एक दिन पुराना होना ही है तो फिर नए का क्रेज क्यूँ नहीं पुराना और बदरंग नहीं होता ...बल्कि वक्त के बीतने के साथ साथ वो और चमकीला होता रहता है ...!!
No comments:
Post a Comment