हाथ ढलते जा रहे हैं उसके घर के नक़्शे में
नक्श के बाद नए नक्श निखारती है वो
कभी आँधियों से झूझती है
कभी बिजलियों से झुलसती है
फिर भी रिश्ते संवारती है वो
नक्श के बाद नए नक्श निखारती है वो
कभी आँधियों से झूझती है
कभी बिजलियों से झुलसती है
फिर भी रिश्ते संवारती है वो
No comments:
Post a Comment