सड़क के उस पार अन्धेरा है और इ धर रोशनी चकाचक
रोशनी में रहने वाले अन्धेरे से दूर हैं बहुत दूर
दोनों तरफ के लोग भी
अलग हैं
पर एक बात दोनों में एक सी है
रोशनी में रहने वाले सोचते हैं
थोड़ा अन्धेरा हो जाए
और अँधेरे में रहने वाले
बड़ी शिद्दत से थोड़ी रोशनी चाहते हैं