Wednesday, December 24, 2008
पारदर्शिता
लोग अक्सर बनाते हैं ...
शब्दों के खूबसूरत घर
फिर उसे सजाते हैं ...
उपमाओं से ......
और खुश हो जाते हैं ...
अपनी वाक्कौशल पर
पता नहीं .....
नादान होते हैं या अनजान
जो इतना भी नहीं जानते
बिना भाव के शब्द
खोखले होते हैं ....
इतने पारदर्शी की
उनमें देखा जा सकता है
आर -पार की फिर
उन्हें (लोगों को ).....
आजमाने की
जरूरत भी नहीं रहती
सादर ,
सुजाता दुआ
2 comments:
bahut saarthal abhivyakti.
badhaaee
shukriyaa ....aapkee pratikriyaa mere liye bahut maaynen rakhtee hai
Post a Comment