Tuesday, December 30, 2008

गति और ठहराव


गति और ठहराव

ठहेरे हुए पानी में
जीवन तलाशते
जब मन उ च ट नें लगे
तो ........................
रंग बिरंगी तितलियाँ भी
नहीं भरमाती मन को

लंबा ठहराव......
स्थूलता ले आता है शायद

लगातार उड़ते पंछी
जब थकते हैं ......
तो ..........
खुला नीला आसमान
भी उन्हें नहीं लुभाता

लगातार क्रियाशीलता से
मन निष्क्रिय हो जाता है शायद

गति और ठहराव .......
दो अनिवार्य पहिये हैं
सफल जीवन के .....
किसी एक भी अनुपस्थिति में
जीवन घिसैटनें लगता है !!!!!!
सुजाता दुआ

No comments: